मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद । बच्चों के साथ दरवाज़े पर बैठी जज की मां से चेन छिनतई का मामला सामने आया है। मामला शहर के अति सुरक्षित एरिया ब्लॉक कॉलोनी की हैं। जहां दो बाइक सवार चेन स्नेचरों ने वारदात को अंजान देखर मौक़े से फरार हो गए। हालांकि वारदात की पूरी घटना क्रम सीसीटीवी कैमरे में क़ैद हो गई जिसके आधार पर मामले की छानबीन की जा रही हैं। जानकारी के अनुसार सिविल कोर्ट के एसीजेएम वन सौरभ सिंह की मां आज दोपहर बच्चों के साथ अपने आवास की दरवाज़े पर बैठी थी। इस दौरान बच्चें पास में ही खेल रहे थे। इसी क्रम में नक़ाब पोश दो चेन स्नौचरों ने महिला की गले से सोने का चेन स्नेचिंग कर फरार हो गए। स्नेचिंग से महिला की गले पर मामूली निशान आ गई है। इस घटना पर जिला विधिज्ञ संघ के अध्यक्ष रसिक बिहारी सिंह, महासचिव नागेंद्र सिंह एवं अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने इस घटना की निंदा की है और अपराध कर्मियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की हैं।
Related Articles
Check Also
Close
-
बेलगाम ट्रैक्टर ने अधेड़ को रौंदा, मौके पर मौतApril 7, 2023
-
राज्यपाल, मुख्यमंत्री व डीजीपी से पत्रकारों की सुरक्षा की मांगJanuary 8, 2023