
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। कॉलेज गई एक नाबालिग छात्रा की अपहरण का मामला सामने आया है जिसमें पीड़ित मां की शिकायत पर पुलिस मामले में तहकीकात कर रही हैं। अपहृता गोह थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली हैं। घटना को लेकर अपहृता की मां ने प्राथमिकी दर्ज कराई है जिसमें बताया कि उनकी नाबालिग लड़की 29 नवंबर को रफीगंज रोड स्थित एक कॉलेज में पढ़ने गई थी, जो देर शाम तक घर वापस नहीं लौटी तो उसकी काफी खोजबीन शुरू की गई। लेकिन अब तक कहीं पता नहीं चल सका है। खोजबीन के दरम्यान ही 1 दिसंबर को अपहृता ने अपनी मां की फोन पर कॉल कर बताई कि मुझे चितरंजन महतो नाम का एक व्यक्ति अपनी बात में लेकर नौकरी दिलवाने के नाम पर बाहर लेकर आ गया है। इसके बाद उसका फोन कट गया और पुनः कभी उस नंबर पर संपर्क नहीं हो पाया। संदर्भ में चितरंजन महतो को आरोपित किया गया। इधर अपहृता की बरामदगी और आरोपित की गिरफ़्तारी को लेकर पुलिस छानबीन कर रही है।
 
				 
					
 
						






