– मिथिलेश कुमार –
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। चेक पोस्ट पर तैनात पुलिस ने एक टैंकर चालक को रूकने का इशारा किया तभी पीछे आ रही एक ट्रक ने अनियंत्रित होकर टैंकर में टक्कर मार दी जिसमें टैंकर क्षतिग्रस्त हो गया। गौरतलब हैं कि उस टैंकर में तेज़ाब था, टक्कर से क्षतिग्रस्त होने पर तेज़ाब आस-पास सड़क पर फैल गया। हालांकि इस दौरान लोग बाल-बाल बचे। मामला अंबा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाईवे – 139 स्थित एरका चेकपोस्ट की हैं। जहां अहले सुबह हरिहरगंज की तरफ से आ रहे एक तेजाब भरे टैंकर को आबकारी विभाग की पुलिस ने चेकपोस्ट पर रोका जिसमें यह हादसा हो गई। जानकारी के अनुसार आबकारी विभाग द्वारा टैंकर को रोके जाने पर चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिया जिसके कारण पीछे से आ रहे ट्रक की चालक ने संतुलन खो दिया और टैंकर में टक्कर मार दी। इस घटना के बाद सड़क पर लगभग दो घंटे तक आवागमन ठप्प हो गया। घटना की सूचना पर पहुंची अंबा और कुटुंबा थाना की पुलिस ने जाम हटवाया और आवागमन बहाल करवाया। इधर तेजाब के रिसाव से उठती दुर्गंध युक्त धुआं से स्थानीय लोगों को सांस लेना मुश्किल हो गया। हालांकि इस दौरान किसी अप्रत्याशित घटना के डर से ग्रामीण बच्चों को लेकर घर से दूर चले गए। घटना की सूचना मिलने पर पहुंचे अग्निशमन विभाग के कर्मियों द्वारा सड़क को पानी से धोया गया। लेकिन तेजाब का दुर्गंध लोगों के लिए परेशानियों का सबब बना रहा।