
– मिथिलेश कुमार –
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। एक अजीबों-गरीब मामला सामने आया है जिसमें सड़क दुर्घटना में घायल मजदूरों का चावल चोरी करते हुऐ रंगे हाथ चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ़्तार किया गया है। इनके पास से 5 क्विंटल 50 किलोग्राम चावल और 1 पल्सर बाइक बरामद किया गया है। मामला अंबा थाना क्षेत्र अंतर्गत हरदता गांव के समीप एनएच – 19 की हैं। जहां 1 पिकअप वाहन अंबा से हरिहरगंज की तरफ जा रही थी , जो उस जगह अनियंत्रित होकर पलट गई। मौक़े पर चीख-पुकार मच गई। इस दौरान पिकअप पर 12 मजदूर सवार थें जिसमें चार लोगों का हाथ टूट गया और अन्य लोगों को मामूली चोटें आई है जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से घायल लोगों को रेफरल अस्पताल कुटुंबा में प्राथमिक उपचार कराया गया। इसी क्रम में सड़क पर पड़े मजदूरों के चावल चोरी करते चार आरोपित रंगे हाथ पकड़े गए जिनकी पहचान एरका गांव निवासी मुकेश कुमार, राजू कुमार, तेलहारा गांव निवासी धर्मेंद्र कुमार एवं ढूंढा गांव निवासी सुरेंद्र कुमार के रूप में हुई है। वहीं सभी घायल व्यक्ति झारखंड के लातेहार के रहने वाले हैं। जानकारी के अनुसार सभी मजदुर बारुण थाना क्षेत्र के टेंगरा अंतर्गत जानकी बिगहा में धान काटने गए थे। जहां से काटनी कर घर वापस लौट रहे थे। इसी क्रम में उस जगह यह हादसा हो गई। इधर अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायल मजदूर घर चलें गए। जबकि पकड़े गए आरोपियों को आवश्यक कार्रवाई के उपरांत जेल भेज दिया गया।