
औरंगाबाद। दो पक्षों में मारपीट को लेकर नरारी कलां खुर्द थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गयी है। थानाध्यक्ष बिरेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि जंगी बिगहा गांव निवासी रविन्द्र कुमार ने शेखपुरा गांव निवासी शोनू कुमार, मुन्ना कुमार, संजय सिंह, सेमन सिंह एवं गोरख सिंह के विरुद्ध मारपीट के मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई है। उसने बताया कि वह ट्रैक्टर से खेत की जुताई कर रहा था। इसी क्रम में ये सभी वहां पहुंचे और मारपीट करने लगें। इधर प्राप्त आवेदन के आधार पर मुकदमा कर मामले की छानबीन की जा रही है।