औरंगाबाद। घर के आगे खड़ी बाइक चोरी की घटना प्रकाश में आई है। उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ दिनों से बाइक चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही है। चोर शहर में जहां भीड़भाड़ वाले इलाके से पल भर में बाइक चुरा ले जाते हैं वहीं अब पिछले कुछ दिनों से ग्रामीण इलाकों के घरों के आगे से भी बाइक चोरी की वारदातें बढ़ रही है। ऐसा में इन चोरों से सुरक्षा काफ़ी अहम हो जाता है। वहीं पुलिस को भी इन चोरों पर हर तरह से नकेल कसने की आवश्यकता है। बता दे की यह मामला नरारी कलां खुर्द थाना अंतर्गत कुड़वा गांव का है। जहां के वकील कुमार ने बताया कि वह अपने घर के आगे देर शाम स्पलेंडर प्रो बाइक खड़ी किया था जबकि सुबह उसकी बाइक गायब थीं। यह बात उसे समझते देर नहीं लगी की उसकी बाइक चोरी कर ली गई हैं जिसकी शिकायत उसने थाना में दर्ज कराई है। थानाध्यक्ष बिरेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि शिकायत के आधार पर अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
Related Articles
Check Also
Close
-
प्रेमी युगल को प्रताड़ित करता वीडियो हुआ वायरलMay 15, 2022