औरंगाबाद। देव थानाध्यक्ष मनोज कुमार पांडे के नेतृत्व में गठित टीम के द्वारा शराब निर्माण व बिक्री को लेकर विभिन्न जगहों पर चलाएं जा रहे छापेमारी अभियान में गुरगैया गांव से 198 लीटर देसी शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार किया गया हैं। थानाध्यक्ष ने बताया कि सरकार के सख्त निर्देशानुसार शराबबंदी को प्रभावी ढंग से सफल बनाने के लिए नशाखोरों के ख़िलाफ़ चलाएं जा रहे जांच अभियान में उस गांव में छापेमारी के दौरान उदय यादव के खलिहान से 300 एमएल के 660 बोतल कुल 198 लीटर टंच देसी शताब बरामद किया गया है। वहीं गिरफ्तार कारोबारी के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर अग्रीम कार्यवाई की जा रही है।