
औरंगाबाद। मदनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती के साथ पांच सामूहिक दुष्कर्म के आरोपियों के विरुद्ध जल्द से जल्द कानूनी कार्यवाई के लिए विद्यार्थी परिषद के सदस्यों ने प्रदेश कार्यसमिति सदस्य आशिका कुमारी के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्र को न्याय मांग-पत्र सौंपा है। आशिका ने कहा कि हाल ही में एक युवती को अगवा कर पांच दरिंदों ने जिस प्रकार से सामुहिक दुष्कर्म को अंजाम दिया है। वह मानवता को शर्मशार करती हैं। ऐसी घटनाओं का समाज में पुनरावृत्ति ना हो जिसके लिए दोषियों के विरुद्ध निंतात रूप से कठोर कार्यवाई आवश्यक है। ताकि अपराधियों के मन में कानून का भय और प्रशासन के प्रति आम आदमी का सम्मान बरक़रार रहे। कहा कि विद्यार्थी परिषद इस घटना की कड़ी निंदा करती हैं। वहीं, प्रदेश पदाधिकारी पुष्कर अग्रवाल ने कहा कि पीड़िता के ब्यान पर सभी नामजद आरोपियों को तत्काल सजा दी जाए। पीड़िता को सरकार द्वारा निर्धारित 10 लाख की मुआवजा राशि प्रदान किया जाए। ताकि उसे उच्च शिक्षा ग्रहण करने में कोई परेशानी न हो। इस दौरान नगर मंत्री कुणाल, विश्वजीत, कौशल, रमेश, ईशा, हनी, आइसा, सौरभ एवं सीबू शर्मा उपस्थित थे।
Things i have generally told individuals is that when searching for a good on the net electronics retail outlet, there are a few elements that you have to take into account. First and foremost, you need to make sure to get a reputable and in addition, reliable shop that has got great testimonials and rankings from other consumers and business sector professionals. This will make sure that you are dealing with a well-known store that delivers good service and help to its patrons. Thanks for sharing your opinions on this weblog.