
मगध हेडलाइंस: सदर (औरंगाबाद) विद्यार्थी परिषद द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125 वीं जयंती को पराक्रम दिवस के रूप में मनाया गया। वहीं इस मौके पर सदर अस्पताल में रक्तदान शिविर भी आयोजित किया गया जिसमें कई सदस्यों ने रक्तदान किया। वहीं प्रदेश कार्यसमिति सदस्य आशिका सिंह ने कहा नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की 125 वीं जयंती पर हम उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। आज आम जनमानस को उनके बताएं गए रास्तों पर चलने की जरूरत है। कहा कि नेताजी के बलिदान को हमें याद रखते हुए अपने देश की रक्षा के लिए सर्वस्व न्योछावर करने को तैयार रहना चाहिए। कहा कि जागरूक नागरिक होने के नाते हम सभी का यह कर्तव्य बनता है कि इस करोना महामारी में हमसे जो भी सेवा कार्य हो सके उनमें हम सभी को बढ़-चढ़कर सहभाग करना चाहिए। इसी सिलसिले में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जिससे इस भीषण कोरोना महामारी में जरूरतमंदों को रक्त की आपूर्ति हो सके। इस दौरान नगर मंत्री कुणाल सिंह, पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सतीश कुमार, अभय कुमार, प्रभात कुमार, कुणाल कुमार सिंह, कुणाल सम्राट, विवेक कुमार, सूरज कुमार, रोहित, निक्कू सिन्हा, रोहित तिवारी, विशाल रॉय, ऋषि राज, हनी, ईशा, आशु सहित अन्य मैजूद रहे।







