डॉ ओमप्रकाश कुमार
दाउदनगर (औरंगाबाद) रामानुजन साइंस एंड टेक्निकल स्कूल फ्री एजुकेशन सेंटर संसा में बच्चों ने ज्ञान प्रदर्शनी लगाया। लगभग 50 विद्यार्थियों ने अलग-अलग प्रोजेक्ट के माध्यम से अपनी कला को दिखाया। मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद जीनीयस कोचिंग सेंटर के निदेशक दीपक कुमार ने बच्चों के प्रदर्शन की सराहना की। प्रायोगिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया। अतिथियों ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम से बच्चों की प्रतिभा में निखार आता है। बच्चे बेहतर प्रदर्शन करने का भरपूर प्रयास करते हैं और अपनी कमियों को चिन्हित कर उसे दूर करने का प्रयास करते हैं। कार्यक्रम का संचालन निदेशक लक्ष्मीनारायण ने किया।