औरंगाबाद। बिहार पंचायत चुनाव के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक कातेश कुमार मिश्र के निर्देशानुसार जिले के विभिन्न थानों द्वारा शराब के खिलाफ चलाए जा रहे हैं छापेमारी अभियान में 114 लीटर विदेशी शराब, 538.5 लीटर देशी शराब, एक कार, दो ऑटो जब्त कर, इस करोबार से जुड़े चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। इस मामले की जानकारी देते हुये एसपी ने बताया कि जिले में शराब के सेवन वितरण एवं परिवहन के खिलाफ चलाएं जा रहे जांच अभियान में ओबरा थाना की पुलिस द्वारा 285 लीटर देशी शराब एवं एक ऑटों बरामद किया गया गया है। साथ ही एक व्यक्ती को भी गिरफ्तार किया गया। वहीं कुटुंबा थाना की पुलिस द्वारा 114 लीटर विदेशी शराब एवं 30 लीटर देशी शराब बरामद किया गया है। इसके आलावा एक स्विफ्ट डिजायर कार भी जब्त कर चालक को गिरफ्तार किया गया। आगे उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि इसी सिलसिले में अंबा थाना की पुलिस द्वारा 223.5 लीटर देशी शराब बरामद किया गया है। वहीं मालले में एक ऑटो जब्त कर चालक को गिरफ्तार किया गया है। वहीं बडेम थाना की पुलिस द्वारा एक व्यक्ति को शराब के सेवन करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। इन सभी शराब से जुड़े गिरफ्तार व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया। कहा कि सख्त निर्देश के बावजूद चोरी छिपे इस धंधे में शामिल लोगों की अब खैर नहीं है। पुलिस अपने सूत्रों एवं अन्य स्रोतों से इस धंधे में में शामिल आम से लेकर खास लोगों को चिन्हित कर रही है। चाहें वह प्रत्यक्ष अथवा परोक्ष रूप से इस धंधे में शामिल हो, या फिर धंधेबाजों को अपना नैतिक सहयोग दे रहा हो। उन्हें किसी भी किसी भी परिस्थिति में बख्सा नहीं जाएगा।
Related Articles
Check Also
Close
-
महिला सशक्तिकरण को मिलेगा बढ़ावाNovember 8, 2021
-
वन विभाग की टीम ने जंगली सूअर को कब्जे में लियाFebruary 14, 2022