
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। अज्ञात चोरों ने एक टायर एजेंसी में बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। घटना शुक्रवार की देर रात मदनपुर थाना क्षेत्र के एनएच – 19 पर खिरियावां मोड के समीप की हैं। जहां अज्ञात चोरों ने एजेंसी के शटर का ताला तोड़ क़रीब 8 लाख रूपये की संपत्ति चोरी कर लिया। घटना की सारी वारदात सीसीटीवी कैमरे में क़ैद हो गई जिसमें तीन चोर दिखाई पड़ रहे है। इधर सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की तहकिकात में जुट गई है। घटना को लेकर गया जिले के आमस थाना क्षेत्र के ताराडीह निवासी सुनिल कुमार यादव ने बताया कि घटना की जानकारी स्थानीय लोगों द्वारा अहले सुबह हुईं जिसके अलोक में पहुंचा तो देखा की अज्ञात चोरों ने एजेंसी के शटर का ताला तोड़ चोरी की वारदात को अंज़ाम दिया है। मामले में दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों की चक्का सहित क़रीब 8 लाख रूपए की संपत्ति चोरी कर ली गई। मामले में अज्ञात चोरों के विरुद्ध थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। थानाध्यक्ष शशि कुमार राणा ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है। घटना से जुड़ी सीसीटीवी फुटेज प्राप्त हुआ हैं जिसके आधार पर अज्ञात चोरों की तलाश की जा रही है।