
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। अंतरराज्यीय अपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए आज पुलिस अधीक्षक स्वप्ना गौतम मेश्राम की अध्यक्षता में पुलिस केन्द्र स्थित सभागार में बैठक की गई। इस बैठक में झारखंड प्रदेश के पलामू पुलिस अधीक्षक, छतरपुर अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, औरंगाबाद अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी मो. अमानुल्लाह खान, पलामू प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक, नवीनगर अंचल पुलिस निरीक्षक बिरेंद्र प्रसाद यादव सहित कई अन्य मौजूद रहे। सभी ने एक सुर से समय-समय पर संवाद स्थापित करने के ऊपर जोर देते हुए कहा कि अंतरराज्यीय अपराध की जानकारी सामने आते ही सभी एक-दूसरे से शेयर करें। बैठक में नक्सलियों एवं अपराधियों के बीच के गठजोड़, मादक पदार्थों की तस्करी, यथा अवैध खनन जैसे संवेदनशील कई मुद्दों पर चर्चा की गई। अंतरराज्यीय छापे और तलाशी के दौरान समन्वय और सहयोग बढ़ाने की योजना बनाने का निर्णय लिया गया ताकि अपराधी अपराध के बाद किसी भी सूरत में गिरफ्तारी से बच न सकें। किसी भी प्रकार की अंतरराज्यीय आपराधिक गतिविधियों से संबंधित रियल-टाइम सूचना साझा करने पर भी बल दिया गया। पुलिस अधीक्षक स्वप्ना गौतम मेश्राम ने बताया कि अंतरराज्यीय समन्वय पर जोर देने यथा अपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए बैठक अयोजित की गई। अंतरराज्यीय पुलिस बलों के बीच रणनीतिक सहयोग सभी मुद्दों से निपटने में अहम हथियार की तरह काम करेगा। इस बैठक में दोनों सीमावर्ती क्षेत्रों के अपराध कर्मियों की सूची आदान-प्रदान की गयी। बिहार में अपराध करने वाले झारखंड के पलामू के रहने वाले अपराधकर्मियों एवं सीमावर्ती क्षेत्रों में शराब कारोबारियों के संबंध में आसूचना संकलन कर गिरफ्तारी में सहयोग करने हेतु अनुरोध किया गया। इस बैठक में हरिहरगंज, हुसैनाबाद, छतरपुर, पिपरा, दनवार, नंदीहा बाजार के थानाध्यक्ष बैठक में मौजूद रहे।