
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। दो पक्षों के विवाद में मारपीट के दौरान गोलाबारी का मामला सामने आया है। घटना बारुण थाना क्षेत्र के सिमरा कला गांव की हैं। जहां दो पक्षों के बीच हुऐ विवाद की निपटारे को लेकर की जा रही पंचायती के दौरान मारपीट व गोलीबारी की घटना घटी। इस मारपीट की घटना में एक ही पक्ष के दो लोग जख्मी हो गये जिसमें एक को गोली लगने की बात बतायी जा रही है तथा दूसरे को लाठी- डंडे से पिटाई की बात सामने आयी है। जख्मियों में उक्त गांव निवासी शिव पासवान के पुत्र कन्हाई पासवान व स्व गुप्तेश्वर पासवान के पुत्र रविंद्र पासवान शामिल है। घटना रविवार की दोपहर की है। सदर अस्पताल में इलाज के दौरान जख्मी रविंद्र पासवान ने बताया कि वह रोहतास के डिहरी में रहकर जॉब करता है। उसकी पत्नी घर में अकेली रहती हैं, एक दिन पहले पड़ोसी दीवार फांदकर खिड़की से उसके घर में चोरी की नियत से घुसने का प्रयास किया। घर में उसकी पत्नी सो रही थी। आहट की आवाज सुनकर उसकी पत्नी जगी तो देखा कि पड़ोसी घर में घुसने की प्रयास कर रहा है। इस दौरान महिला ने शोर मचाया तो वह फरार हो गया। मामले में रविवार की सुबह गांव में पंचायत बुलायी गयी। पंचायत में पूरे गांव के लोग इकट्ठा हुऐ। इस दौरान पंचों ने घटना की सुनवाई करते हुऐ पीड़िता द्वारा आरोपित पुरुष पर चार चप्पल जड़ने का फैसला सुनाया, जैसे ही महिला ने फैसले का सम्मान करते हुऐ चप्पल उठाया, तभी कुछ लोगों ने इसका विरोध करते हुए हल्ला हंगामा कर मारपीट पर उतारू हो गये। दूसरे पक्ष के लोगों ने पंचों की एक नहीं सुनी। पंचों के सामने ही लाठी-डंडे व पिस्टल लेकर हमला बोल दिया। बचाव के दौरान उक्त लोगों ने महिला के पति व चचेरा ससुर पर हमला कर दिया। इस दौरान भगदड़ मच गयी। मौके पर अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। आरोप है कि आरोपित पक्ष की तरफ से एक व्यक्ति ने फायरिंग की जिसमें महिला का पति जख्मी हो गया और लाठी-डंडे की चोट से उसका चचेरा ससुर बुरी तरह जख्मी हो गया। इसके बाद आरोपित पक्ष के लोग मौके से फरार हो गये। घटना के बाद परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से दोनों जख्मियों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बारुण पहुंचाया। जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति में सदर अस्पताल रेफर कर दिया। थानाध्यक्ष कुमार सौरभ ने बताया कि सिमरा कला गांव में पंचायत के दौरान मारपीट व गोलीबारी की सूचना मिली है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।