
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। घर में घुसे एक चोर को जम्होर थाना की पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है। जानकारी देते हुये थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि चोरी की नियत से एक व्यक्ति के घर में घुसे थाना अंतर्गत जोकहरी गांव निवासी शशि रंजन कुमार को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्ति पर आरोप हैं कि यह उस गांव के एक घर में घुस गया जहां इसकी भनक मिलते ही लोगों ने चोर-चोर कह कर हल्ला शुरू किया। इसके बाद ग्रामिणों द्वारा पकड़ा गया। वहीं ग्रामिणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया। फ़िलहाल इसके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।






