डॉ ओमप्रकाश कुमार
दाउदनगर (औरंगाबाद) ओबरा विधायक ऋषि कुमार ने तीन नवंबर को वाराणसी सड़क हादसे में से घायल लोंगो से वाराणसी जाकर मुलाकात की। उन्होंने वाराणसी के बीएचयू ट्रामा सेंटर और बजरंग हॉस्पिटल में जाकर घायलों से मुलाकात किया विधायक ने बताया कि उन्होंने सड़क दुर्घटना में घायल रीता, संतोष, खूब लाल, कल्लू एवं कैलाश समेत अन्य घायलों से मुलाकात की। इनमें से कुछ के सेहत में सुधार बतायी गयी है। मुलाकात के समय बीएचयू के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ सौरव सिंह भी मौजूद रहे। विधायक ने कहा कि वहां पर्याप्त मेडिकल सुविधा और चिकित्सीय सुविधा प्राप्त हो रही है। वे पूरी तरह सभी पीड़ित परिवार के साथ खड़ा हैं। यह दुर्घटना अत्यंत ही मर्माहत करने वाली है। वह बिहार लौटते ही मृतक के परिजनों को 10 -10 लाख की मुआवजा राशि और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग को सरकार के समक्ष मजबूती से रखेंगे। उनके साथ उनकी पत्नी आदिति कुमार में मौजूद रहे।