– महताब अंसारी
संवाद सूत्र कोंच(गया) विद्युत विभाग द्वारा प्रखण्ड के विभिन्न गांवों से अवेैध रूप से विद्युत जला रहे उपभोक्ताओं पर छापेमारी कर कोंच थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया गया है जिससे इलाके में विद्युत चोरी कर रहे लोगों में खलबली मच गई है। विद्युत विभाग के कनीय अभियंता सुमन पटेल ने ग्राम नेवधी में छापेमारी की है जिसमें ग्राम नेवधी के उमेश कुमार पर 5692, मोहन यादव पर 12459, विजय यादव पर 6377, सुरेश यादव पर 1838 रूपये का जुर्माना लगाया गया है। वही ग्राम चिचौरा के रंजन पासवान पर 5692, दीपक कुमार पर 17246, बलिन्द्र राम पर 11739, बैजनाथ पासवान पर 5691, गणेश पासवान पर 6377 रूपये एवं ग्राम कुई के शिव लखन यादव पर 6337, राजनंदन यादव पर 12459 व जय नंदन यादव पर 6377 रूपये का जुर्माना अवैध रूप से टोका फंसाकर विद्युत उपयोग के आरोप में लगाया गया है। साथ ही कोंच थाना में प्रथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया है। उक्त संबंध में थाना अध्यक्ष उमेश प्रसाद ने कहा कि सभी पर प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी है।