औरंगाबाद। बारूण थाना के अंतर्गत कर्मकिला भुइंया बिगहा गांव में जमीन अतिक्रमण को लेकर दो पक्षों में हुयी मारपीट में एक पक्ष ने एससी -एसटी एक्ट के तहत आधे दर्जन लोगों पर मुकदमा दर्ज करावाया है। इस बात की जानकारी देते हुये थानाध्यक्ष घनंजय कुमार शर्मा ने बताया कि वादी पनवा देवी के फर्द बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। उसने आधे दर्जन लोगों पर एससी एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है। वहीं उसने कहा कि गांव के हीं लोगों द्वारा सोन नदी के जमीन को अपना बता कर हमारे एवं परिजनों के साथ मारपीट किया गया है। वहीं उनके द्वारा जाति सूचक शब्द एवं अभ्रद व्यवहार किया गया है। वहीं मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।