
औरंगाबाद। माली थाना की पुलिस द्वारा भुईयां बिगहा से एक महिला कारोबारी को शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि सूचना मिली की उस गांव में शराब का कारोबार किया जा रहा हैं जिसके आलोक में छापेमारी की गई जहां से उस महिला के घर से 08 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया। इसके बाद उस महिला को गिरफ्तार कर थाना लाया गया। वहीं उसके विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज़ कर जेल भेज दिया गया। इस छापेमारी दल में ए एस आई नीरज कुमार समेत अन्य शामिल थे।