
मगध हेडलाइंस : औरंगाबाद। गुप्त सूचना के आधार पर नगर थाना थाना की पुलिस द्वारा 31.5 देसी शराब बरामद किया गया हैं। जबकि कारोबारी फरार हो गए। जानकारी देते हुएं थानाध्यक्ष अंजनी कुमार ने बताया कि सूचना मिली की दानी बिगहा में शराब का डिलीवरी किया जाना है जिसके आलोक में पहुंची पुलिस ने एक बाइक एवं 300 एमएल के 105 बोतल कुल 31.5 लीटर टनाका देसी शराब बरामद किया जबकि कारोबारी फरार हो गए जिसमें एक मदनपुर थाना अंतर्गत रजोई गांव के मंटू कुमार एवं दूसरा कथरूआ गांव के विनय यादव शामिल हैं जिन्हें नामजद अभियुक्त बनाया गया है। यह दोनों उदित भुईयां के घर शराब की डिलीवरी करने वाले थे।