
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। दो ट्रक का आमने-सामने की टक्कर में एक चालक की मौत हो गई। यह मामला नगर थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे – 19 स्थित फारम के समीप गुरुवार की हैं। जहां दो ट्रक का आमने-सामने की टक्कर में एक चालक की मौत हो गई। मृतक चालक की पहचान उत्तर प्रदेश राज्य के लखीमपुर खीरी जिले के महेशपुर निवासी हरिद्वार लाल के पुत्र रामकुमार के रूप में की गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार राजकुमार उत्तर प्रदेश से ट्रक लेकर कोलकाता की ओर जा रहा था। इसी क्रम में विपरीत दिशा से आ रही एक ट्रक ने शहर के फारम स्थित सामने से टक्कर मार दी जिसमें राजकुमार की मौके पर मौत हो गई। इसके बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। लोगों ने मामले की सूचना पहुंची पुलिस को दी जिसके आलोक में पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। फिलहाल इस घटना की सूचना परिजनों को दे दी गई है। पोस्टमार्टम के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।