
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। सड़क हादसे में बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार की स्कॉट वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। मामला औरंगाबाद जिले के ओबरा प्रखंड के तेजपुरा गांव के समीप की हैं। इस दौरान पांच पुलिसकर्मी जख्मी हो गए जिन्हें अनुमंडल अस्पताल दाऊदनगर में जख्मी पुलिस कर्मियों को भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद दो पुलिस कर्मियों को बेहतर इलाज़ के लिए रेफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार मंत्री श्रवण कुमार किसी कार्यक्रम में शामिल होने पटना से डेहरी जा रहे थे। अचानक काफिले में चल रही पुलिस स्कॉट की गाड़ी असंतुलित होकर सड़क किनारे पलट गयी। काफिले में साथ चल रहे दाऊदनगर के सीओ नरेंद्र कुमार ने फौरन ग्रामीणों की मदद से जख्मी पुलिसकर्मियों को अस्पताल पहुंचाया गया। इस दौरान जख्मी पुलिसकर्मी नालंदा पुलिस बल के जवान हैं जो मंत्री के स्कॉट ड्यूटी में थे। जख्मी जवानों में सुशील कुमार, शेख अब्दुल्ला खान, अशोक कुमार गुप्ता, जयप्रकाश कुमार एवं प्रमोद कुमार शामिल हैं जिन्हें इलाज के लिए दाऊदनगर अनुमंडल अस्पताल लाया गया। घायलों में शेख अब्दुल्ला खान एवं जयप्रकाश कुमार को बेहतर इलाज की आवश्यकता देखते हुए हायर सेंटर रेफर किया गया है।