क्राइम

औरंगाबाद में मिनी गन फैक्ट्री का पुलिस ने किया उद्भेदन, 6 आरोपी गिरफ्तार, कार्बाइन सहित अवैध हथियारों का जखीरा जब्त

मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। बिहार के औरंगाबाद में मिनी गन फैक्ट्री का पुलिस ने खुलासा किया है। इसके साथ ही अवैध हथियार तस्करी के बड़े नेटवर्क को ध्वस्त किया गया है। मामले में छह लोगों को हिरासत में लिया गया है जिसके कब्जे से भारी मात्रा में पूर्ण निर्मित और अर्धनिर्मित हथियार, कारतूस सहित कई अन्य अवैध सामग्रियां बरामद किए गए। आरोपी शातिर किस्म का हथियार तस्कर है जो पीछले कई सालों से अवैध हथियारों के कारोबार से जुड़े हुऐ है जिसके द्वारा बनाये गये हथियार आस-पास के ज़िला ही नहीं बल्कि पूरे बिहार में सप्लाई किये जाते थे। इनका अपराधिक इतिहास भी रहा है। मिनी गन फैक्ट्री उद्बेदन में शामिल – यह कार्रवाई अपर पुलिस अधीक्षक अभियान मुकेश कुमार के नेतृत्व में डीआईओ प्रभारी राम इकबाल यादव, पुलिस अवर निरीक्षक नरेन्द्र कुमार सहित कई अन्य के द्वारा दाउदनगर एवं ओबरा थाना क्षेत्र अंतर्गत की गई।

इस दौरान दाउदनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत जमुआंव से कुछ दूरी पर स्थित एक बोरिंग रूम में छापेमारी की गई जिसमें अवैध मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया गया जिसमें 12 थर्नेट देसी कार्बाइन बड़ा साईज, 03 थर्नेट देसी कार्बाइन छोटा साईज, 50 स्प्रिंग, 26 बेल्डिंग रॉड, एक हेक्सा ब्लेड, नौ छोटा बड़ा रेती, लेथ मशीन, जिंदा कारतूस दो बाइक सहित अवैध हथियार निर्माण से जुड़ा कई अन्य सामग्रियां बरामद किया गया है। मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जो अलग-अलग जिलों के रहने वाले हैं। पकड़ें गए लोगों में अरवल ज़िले के कलेर थाना क्षेत्र अंतर्गत कलेर निवासी जितेंद्र कुमार, गया जिले के टेकारी थाना क्षेत्र अंतर्गत मल्हया गांव निवासी संजय विश्वकर्मा, दाउदनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत जमुआंव गांव निवासी बबन साव एवं ओबरा थाना क्षेत्र अंतर्गत घटारो गांव निवासी मनोज सिंह हैं। इस दौरान छान-बीन के क्रम में पता चला कि संजय विश्वकर्मा का अपराधिक इतिहास रहा है जो नक्सलियों को अवैध हथियार उपलब्ध करवाने में पहले भी जेल जा चुका हैं।

इसके आलावा ओबरा थाना क्षेत्र अंतर्गत सोनवर्षा गांव में सूचना के आधार पर छापेमारी के फलस्वरूप एक घर से दो बड़ा राइफल, दो देसी पिस्टल, एक देसी कट्टा, 24 कारतूस सहित कई अन्य आपत्ति जनक उपकरण बरामद किया गया है। मामले में उस गांव निवासी मुन्ना सिंह को गिरफ्तार किया गया है। जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक स्वप्ना गौतम मेश्राम ने बताया कि दाउदनगर एवं ओबरा थाना क्षेत्र अंतर्गत सूचना के आधार पर छापेमारी के फलस्वरूप मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया गया है जिसमें भारी मात्रा में पूर्ण निर्मित और अर्धनिर्मित हथियार, कारतूस सहित कई अन्य आपत्ति जनक अवैध सामग्रियां बरामद किए गए। मामले में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

इस दौरान दाउदनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत जमुआंव से कुछ दूरी पर स्थित एक बोरिंग रूम में छापेमारी के दौरान अवैध मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया गया है। वहीं मामले में पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है। इस दौरान इनके अवैध हथियार के कारोबार का नेटवर्क तथा संलिप्त अन्य अपराधियों के बारे में गहराईयों से पता करने हेतु विशेष टीम का गठन किया गया है। इसके आलावा ओबरा थाना क्षेत्र अंतर्गत सोनवर्षा गांव में छापेमारी की गई। जहां से मुन्ना सिंह के घर से भारी मात्रा में अवैध हथियार, कारतूस सहित कई अन्य आपत्ति जनक सामग्रियां बरामद किया गया है। वहीं पुलिस ने घेराबंदी कर मुन्ना सिंह को मौके पर गिरफ्तार कर लिया। इस मौक़े पर दाउदनगर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कुमार ऋषि राज एवं मुख्यालय पुलिस उपाधीक्षक नव वैभव सहित कई अन्य मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please remove ad blocer