(राम विनय सिंह)
गोह (औरंगाबाद) गोह थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर मोड़ के समीप बीती रात असामाजिक तत्वों ने एक गुमटी में आग लगा दी जिसे गुमटी जलकर राख हो गई। इस घटना में पीड़ित के हजारों के नुकसान हुए हैं। बताया जाता है कि इब्राहिमपुर गांव निवासी संजीत कुमार प्रत्येक दिन की तरह गुरुवार की शाम 7 बजे अपनी बाइक की रिपेयरिंग की दुकान बंद कर घर चले गए थे।
किसी ने शुक्रवार की सुबह गुमटी में आग लगने की सूचना दी। जब घटनास्थल पर पहुंच कर देखा गया तो गुमटी में रखे सारे सामान के साथ साथ गुमटी जलकर राख हो गई थी। आग लगने से गुमटी में रखा बाइक के कई कीमती पार्ट्स मोबिल सहित लगभग 50 हजार रुपये से अधिक संपत्ति के नुकसान हुई है। घटना की सूचना पर पहुंचे कमलेश कुमार, मनोज कुमार, राजेश कुमार, मिथलेश कुमार एवं रणधीर कुमार ने पीड़ित परिवार को मुआवजे की मांग की है।