
– रामविनय सिंह –
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। घर में शादी की तैयारियां चल रही थी, लेकिन विद्युत शॉर्ट सर्किट से लगीं आग में सारी सामग्रियां जलकर खाक हो गई. अग्नि पीड़ित ने जैसे – तैसे करके बेटी की शादी के लिए जरूरी सामग्रियों को इक्ट्ठा किया था लेकिन इस हादसे के साथ ही पीड़ित के अरमानों पर पानी फिर गया. मामला गोह स्थित धोबी टोला की है. इस हादसे में पीड़ित को क़रीब दो लाख रूपयों का नुकसान हुआ है. घटना को लेकर धर्मेद्र रजक ने बताया की हमारी बेटी की बारात कानपुर से शनिवार को आने वाली थी, लेकिन इसके पुर्व ही विद्युत शॉर्ट सर्किट से आग लग गई जिसमें घर की सारी सामग्रियां जल कर खाक हो गई. बेटी की शादी के लिए किसी तरह उधार लेकर ज़रूरी सामग्रियां को इक्ट्ठा किया था. स्थानीय लोगों की माने तो धर्मेंद्र काफी गरीब परिवार से आता है. किसी तरह मेहनत – मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता है. इस शादी के लिए उसने कई लोगों से उधार पैसे लिए थे. गौरतलब है कि इस हादसे के बाद गांव के लोग धन संग्रह के लिए आगे आए हैं ताकि धर्मेंद्र के यथा स्थिति पर आर्थिक सहायता कर सके और उसकी बेटी की शादी करा सके।