मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। बारूण प्रखंड कार्यालय परिसर में इन दिनों मधुमक्खियों का आतंक है। कार्यालय में आने-जाने वाले लोगों पर मधुमक्खियां अचानक हमला कर उन्हें घायल कर रही हैं, ऐसे में उन्हें अस्पताल तक की रास्ता तय करना पड़ रहा हैं। इसके वावजूद स्थानीय प्रशासन इस समस्या से अंजाम बनी हुई कई लोगों ने मामले की शिकायत की हैं। लेकिन शिकायत अधिकारियों पर बेअसर साबित हो रहा हैं, स्थिति यह है कि लोगों को प्रखंड कार्यालय आना
महंगा पड़ रहा है। क्योंकि प्रखंड कार्यालय के भवन पर मधुमक्खियां ने अपना डेरा डाल दिया हैं। मधुमक्खियां दिन प्रतिदिन अक्रमक होती जा रही हैं, इनके कहर का दहशत साफ देखा जा सकता है। उनके डंक झेलने के लिए लोग बेबस हो जा रहे हैं। ऐसे में अब जरूरी कामों को लेकर लोगों का कार्यालय आना स्वाभाविक है, लेकिन इनका कहर कब किस पर टूट पड़े किसी को पता नहीं। अब तक कई लोग इनके दंश से घायल हो चुके हैं। ऐसे में प्रखंड कार्यालय पहुंचे विशुन बिगहा गांव के पिंटू कुमार ने कहा कि अपना जरूरी कार्य को लेकर आया था जिसमें परिसर के अंदर मधुमक्खियों ने अचानक हमला बोल दिया जिससे हमारे साथ कार्यलय में मौजूद कई अन्य लोग घायल हो गए। मधुमक्खी के हमले से कई लोग चपेट में आ गए। मधुमक्खियों के हमले के बाद आस-पास में हड़कम्प मच गया। लोग इधर, उधर भागकर अपनी जान बचाने लगे। इसके घायलों ने अस्पताल में अपना इलाज़ करवाया।