
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। चोरी का विरोध करने पर चोरों ने गृह स्वामी पर चाकू से हमला बोल दिया जिसमें चार गृह स्वामी ज़ख्मी हों गए। मामला मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के खखड़ा टोले तेलियाडीह गांव की हैं। जहां शनिवार की देर रात घटना में चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जख्मियों में जटायु पासवान के पुत्र 30 वर्षीय पुत्र अखिलेश पासवान, 24 वर्षीय पुत्र गोविंद पासवान, 46 वर्षीय पुकार पासवान एवं पुकार पासवान के 18 वर्षीय पुत्र प्रभु पासवान शामिल है। जेवर एवं नगद रूपये लेकर भागे – रविवार को सदर अस्पताल में इलाज के दौरान जख्मी अखिलेश पासवान ने बताया कि गांव का ही विजेंद्र पासवान अपने अन्य साथियों के साथ चोरी की नियत से घर में घुसा और चोरी की वारदात को अंजाम देकर भागने लगा, तभी नींद खुलने पर शोर मचाया तथा पकड़ने की कोशिश किया तो आरोपियों ने हम सभी पर चाकू से जान लेवा हमला कर फरार हो गए। इस दौरान आरोपियों ने घर से महिलाओं की कीमती ज़ेवर सहित 25 हजार रूपये नगद चोरी कर फरार हो गए। तीन जख्मियों का सदर अस्पताल में करवाया भर्ती , एक रेफर – जख्मियों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति में पुकार पासवान को बेहतर इलाज के लिए किसी बड़े अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। वहीं अखिलेश पासवान, गोविंद पासवान एवं प्रभु पासवान सदर अस्पताल में ही इलाजरत है।
जानकारी के अनुसार विजेंद्र पासवान अवैध करोबार एवं चोरी मामले में पहले जेल जा चुका है। हाल ही में वह जेल से बाहर आया और घटना को अंजाम दिया। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि दीपावली के समय आस-पास जुआरियों एवं नशेड़ियों का अड्डा बना रहता है। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिली है, आवदेन मिलने पर आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएंगी।