
मिथिलेश कुमार
कुटुंबा (औरंगाबाद) प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत मटपा अंतर्गत पथरा, मंझार, सरईवार, पोला, गोड़ीहा जैसे दर्जनों ऐसे गांव है जो नाली जैसी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। ग्रामीण बदहाल जीवन जीने को मजबूर हैं। पोला गांव निवासी राकेश सिंह ने बताया कि मेरे घर के बगल में गांव के नाली का जलजमाव होने से मेरा कच्चा मकान गिर गया है। गनीमत रही कि कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हुई। जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा के कारण हम लोग मूलभूत सुविधाओं से वंचित रह जाते हैं।।







