नवल किशोर सिंह बने अध्यक्ष, चुनाव को लेकर दिखी गहमागहमी
डॉ ओमप्रकाश कुमार
दाउदनगर (औरंगाबाद) दाउदनगर प्रखंड के नोनार दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति लिमिटेड का चुनाव भारी गहमा-गहमी के बीच तथा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सोमवार को संपन्न हो गया, जिसमें लॉटरी से नवल किशोर सिंह अध्यक्ष निर्वाचित हुये। सोमवार को सुबह में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्रखंड कार्यालय सभाकक्ष में बनाये गये मतदान केंद्र में अध्यक्ष पद के लिये मतदान की प्रक्रिया शुरू हुई। बैलेट पेपर से मतदान कराया गया। नोनार दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति लिमिटेड के अध्यक्ष पद के लिये दो उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे। इन उम्मीदवारों में नवल किशोर सिंह एवं सियामणी देवी शामिल थी। मतदान समाप्ति के बाद जब मतगणना की गयी तो दोनों उम्मीदवारों को 10-10 मत प्राप्त हुये। इसके बाद लॉटरी की प्रक्रिया अपनायी गयी, जिसमें नवल किशोर सिंह विजेता बने। बीडीओ सह प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी योगेंद्र पासवान ने नवल किशोर सिंह को निर्वाचन का प्रमाण पत्र सौंपा। लोगों ने बताया कि चुनाव मैदान में अपने घर के ही ससुर और पूतोह आमने-सामने थे और मतदान से बराबर भी हो गए। लेकिन अंततः लॉटरी के माध्यम से ससुर ने पूतोह को हरा दिया।