औरंगाबाद। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए नौ आरोपितों को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया है। वहीं आरोपितों के कब्जे से 45 हजार रुपये की नकदी व अन्य सामान भी बरामद किया गया है। इस मामले की जानकारी देते हुए एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने बताया कि ज़िले में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए अपराधियों की धर पकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा हैं। इसी सिलसिले में कुछ दिनों से पुलिस को सूचना मिल रही थी की कर्मा भगवान गांव में कुछ लोगों द्वारा ताश की आड़ में जुआ खेल रहे है जिसके आलोक में थानाध्यक्ष राजेश कुमार के नेतृत्व में छापेमारी की गयी जहां से ताश की आड़ में जुआ खेलते हुए नौ युवकों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं उनके पास से 45 हजार रुपये नगद, 04 मोबाइल, 375 एमएल का 01 बोतल इंपीरियल ब्लू विदेशी शराब भी बरामद किया गया है जिनकी पहचान स्व. बागेश्वरी राय के पुत्र अमित कुमार, लालन मिश्रा के पुत्र रामनाथ मिश्रा, बीगन सिंह के पुत्र अरविंद कुमार, विजय कुमार सिंह के पुत्र नवनीत कुमार, शिवनंदन भगन के पुत्र शोनू कुमार, केदार साव के पुत्र अरुण कुमार, मराछू साव के पुत्र वीरेंद्र सांव, उकेश्वर प्रसाद के पुत्र अशोक कुमार एवं ललन प्रसाद सोनी के पुत्र गुड्डू कुमार के रूप में की गई है। इसके बाद इन सभी का स्वास्थ्य जांच कराया गया जिसमें अमित कुमार, नवनीत कुमार, वीरेंद्र सांव एवं अशोक कुमार को शराब पीने की पुष्टि की गई है।रामनाथ मिश्रा मुफसील थाना क्षेत्र के विशनुपुर , अशोक कुमार नगर थाना क्षेत्र के कर्मा रोड, वही गुड्डू कुमार ओबरा थाना क्षेत्र के उब गांव के रहने वाला हैं। इनके अलावा सभी कर्मा भगवान गांव के रहने वाले हैं। वहीं इस सभी के विरुद्ध थाना कांड संख्या 277/21 के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया। बताया कि जुआ खेलना गैरकानूनी कार्य है। जो भी इसमें संलिप्त पाए जाएंगे, उसके खिलाफ पुलिस न सिर्फ सख्ती से पेश आएगी बल्कि उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।
Related Articles
Check Also
Close
-
मतदाताओं के आशीर्वाद से शंकर की नहीं रूकेगी पंचायत समिति का विजय रथNovember 3, 2021