कथित तौर पर युवती हत्या प्रयास तथा मारपीट के हैं ये सभी आरोपी
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। कथित तौर पर एक युवती को हत्या प्रयास तथा मारपीट के तीन वारंटीयों को जम्होर पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि थाना कांड संख्या 219 /21 में बटुरा गांव निवासी महेश शर्मा के पुत्र राजू शर्मा, पांचु मिस्त्री के पुत्र भैया जी उर्फ मनीष कुमार एवं उदय मिस्त्री के पुत्र निरंजन कुमार उर्फ गुड्डू के विरुद्ध एक युवती की हत्या प्रयास तथा मारपीट का मामला दर्ज कराया गया था। तब से ये सभी फरार चल रहे थे जिनके विरुद्ध कोर्ट के निर्देश पर इश्तेहार भी चिपकाया गया था। इसी क्रम में सूचना के आधार पर ये सभी घर से गिरफ्तार किये गये जिन्हें इसके बाद उन्हें जेल भेज दिया।