
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। पुलिस पर हमला कांड के पांच आरोपियों के घर पर ढिबरा थाना की पुलिस ने इश्तिहार चिपकाया है. मामला थाना क्षेत्र लिलजी गांव की हैं. जहां थानाध्यक्ष पवन कुमार के नेतृत्व में उस गांव में गुरूवार की शाम इश्तिहार चिपकाया गया. फरार आरोपियों में उस गांव निवासी महेंद्र भुइयां, राहुल कुमार, रंजीत भुइयां, छोटन भुइयां एवं छठ्ठू भुइयां शामिल हैं. ये सभी पिछले क़रीब दो माह से फरार चल रहे हैं जिनके विरूद्ध 07.08.2023 को मुकदमा दर्ज करवाया गया था. जानकारी के अनुसार उस गांव की एक महिला ने मारपीट का मुकदमा दर्ज करवाया था जिसमें आरोपियों से पूछताछ करने गई पुलिस पर अभियुक्तों ने हमला कर दिया था. इस कांड में पुलिस कर्मियो को मामूली चोटे आई थी जिनका सदर अस्पताल में इलाज करवाया गया था. इसके बाद इन सभी अभियुक्तों के विरुद्ध कांड दर्ज़ कर छानबीन की जा रही हैं जिसमें लंबे समय से मामले में फरार रहने के कारण कोर्ट के निर्देश पर इश्तिहार चिपकाया गया है. इसके वावजूद ये सभी अभियुक्त आत्म समर्पण नहीं करते हैं तो इनके घर की कुर्की जब्ती की जाएंगी। थानाध्यक्ष ने बताया कि इसके वावजूद यदि अभियुक्तों द्वारा खुद को आत्म समर्पण नहीं किया जाता है, उनके घर की कुर्की जब्ती की जाएंगी।