
– संजीव कुमार –
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद । मदनपुर थाना क्षेत्र के देव – मदनपुर पथ में मन्जरेठी गांव के पास पुलिया में गिरने से एक 55 वर्षीय व्यक्ति की मौत गुरुवार को हो गयी है. मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के पतेया गांव निवासी स्व. बिगन चंद्रवंशी के पुत्र शंकर चंद्रवंशी के रूप मे हुई है. जानकारी के अनुसार मृतक पूर्णाडीह गांव से रिश्तेदार के घर से अपने घर पतेया लौट रहा था. इसी दरम्यान वह पुलिया पर बैठ गया जहां से अनियंत्रित होकर पुलिया के नीचे गिर गया. राहगीरों के द्वारा उसे अचेत अवस्था मे देखा गया जिसके बाद सूचना पाकर आस पास के लोग इकट्ठा हो गये. लोगों ने देखा कि उक्त व्यक्ति मृत अवस्था मे पुलिया के निचे गिरा पड़ा है. घटना की सूचना पर मदनपुर थाना की पुलिस दल-बल के साथ मौके पर पहुंची. इसकी सूचना उसके परिजनों को दी गयी. परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया. घटना के बाद पत्नी कांति देवी का रो-रोकर बुरा हाल है तो वहीं मृतक अपने पीछे दो बेटा व तीन बेटियों को छोड़ गया है. घटना के बाद गांव में मातमी माहौल पसर गया है. इधर अपर थानाध्यक्ष सूर्यवंश सिंह ने बताया कि पुलिया से गिरकर उक्त व्यक्ति की मौत हुई है. परिजनों के द्वारा पोस्टमार्टम करने से इनकार करने के बाद उक्त व्यक्ति का शव परिजनों को सौंप दिया गया है।