राजनीति

23 फरवरी को औरंगाबाद पहुंचेंगे तेजस्वी, गांधी मैदान में भरेंगे हुंकार, जन विश्वास यात्रा की सफलता को लेकर राजद ने लगाया ऐड़ी-चोटी का जोर 

मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सह पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के जन विश्वास यात्रा के तहत 23 फ़रवरी को शहर के गांधी मैदान पहुचेंगे। इसके मद्देनजर ज़िला अतिथि गृह में बुधवार को अयोजित प्रेस-वार्ता के दौरान जानकारी देते हुए बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. सुरेश पासवान ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के आगमन एवं जन विश्वास यात्रा की सफलता को लेकर पार्टी की एक विशेष बैठक की गई। इस यात्रा के माध्यम से आम जनता के बीच नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी अपने 17 महीने के कार्यकाल की उपलब्धियों को बतायेंगे जिसको लेकर जिला राजद की ओर से जोर-शोर से तैयारी चल रही है। ज्यादा से ज्यादा लोगों की भीड़ इकट्ठा करने के लिए सभी तरह के प्रयास को करने में राजद के नेता-कार्यकर्ता जुटे हुए हैं। जन विश्वास यात्रा में सभी को शपथ दिलाया जाएगा। यह लड़ाई आर पार की होगी, जो चुनाव तक चलेगी। श्री पासवान ने कहा कि हमारे नेता इस यात्रा में बतायेंगे कि जन विश्वास यात्रा की जरुरत क्यों पड़ी? कितने बढ़िया तरीके से सरकार चल रही थी। हमारे नेता अपनी घोषणा पत्र के अनुसार रोजगार, सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं सड़क समेत कई मुद्दों पर काम भी कर रहे थे। इसी बीच में साजिश करके चल रही सरकार से नीतीश कुमार अलग हो गए जिसके बारे में बताने हमारे नेता आ रहे हैं। जिला अध्यक्ष अमरेंद्र कुशवाहा ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के जन विश्वास यात्रा को लेकर राजद कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहता है। ज्यादा-से-ज्यादा भीड़ इकट्ठा कर विरोधियों को जवाब देने के उद्देश्य से राजद नेता और कार्यकर्ताओं ने ऐड़ी-चोटी का जोर लगा दिया है। उन्होंने कहा कि युवाओं के चहेते तेजस्वी यादव के आगमन को लेकर नेता कार्यकर्ता के अलावा युवाओं में विशेष उत्साह है। युवा वर्ग ने 17 साल पर 17 महीना भारी है अब युवाओं की बारी है नारा दिया है। यात्रा की सफलता को लेकर तत्परता से जुड़े हुए है। इसमें औरंगाबाद ही नहीं बल्कि आस पास के जिलों से लाखों लोग जुटेंगे। इस अवसर पर पार्टी के शीर्ष नेतृत्व द्वारा चंदन कुमार को छात्र राजद के औरंगाबाद ज़िले का प्रभारी नियुक्त किया गया। वहीं विकास यादव को सह ज़िला प्रभारी नियुक्त गया है। मौक़े पर पार्टी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने दोनों को बधाई दी। इस मौके पर प्रदेश महासचिव कौलेश्वर यादव, ई. सुबोध कुमार सिंह, यूसुफ आज़ाद अंसारी, जिला प्रवक्ता डॉ. रमेश यादव, आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष उदय उज्जवल, उप प्रमुख बादशाह यादव, जिला पार्षद अनिल यादव, जीप प्रतिनिधि राजेश शर्मा, पूर्व जीप अध्यक्ष प्रतिनिधि संजय यादव, जीप सदस्य विकास पासवान, डॉ चंदन यादव, संजय यादव, इंदल यादव, उदय भारतीय, संतोष यादव, सिंटू कुमार, सुशील कुमार, संजय यादव, अशोक चंद्रवंशी, महफूज आलम, राजू यादव, चन्द्रशेखर मेहता सहित अन्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please remove ad blocer