
डॉ ओमप्रकाश कुमार
दाउदनगर (औरंगाबाद) प्रखंड कार्यालय सभागार में के अंछा पंचायत के उप मुखिया पद को लेकर होने वाले चुनाव में हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। एक महिला वार्ड सदस्य ने एक व्यक्ति पर अपना मूल निर्वाचन प्रमाण पत्र छीन लेने का आरोप लगाया। इसे लेकर काफी देर तक हल्ला- हंगामा का दौर शुरू रहा.इसकी शिकायत प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी से भी उक्त महिला वार्ड सदस्य द्वारा की गयी। प्रेक्षक के रूप में मौजूद अपर एसडीओ के पास भी मामला चला गया। सभागार में जाने से पहले एक गुट के किसी समर्थक द्वारा उक्त महिला वार्ड सदस्य का मूल निर्वाचन प्रमाण पत्र लिया गया। हालांकि जिस व्यक्ति पर मूल निर्वाचन प्रमाण पत्र छीन लेने का आरोप लगाया जा रहा था, वह व्यक्ति से इंकार कर रहा था। वहां मौजूद पुलिस ने उसे वहीं पर बैठा लिया, जिसके कुछ देर के बाद किसी दूसरे व्यक्ति ने आकर उक्त महिला वार्ड सदस्य के प्रमाण पत्र को लौटा दिया। केशरारी गांव निवासी एवं वार्ड संख्या -13 वार्ड सदस्य चिंता देवी ने चौरम गांव के एक व्यक्ति पर सर्टिफिकेट का आरोप लगाया हैै। आरोपित व्यक्ति को पुलिस ने पकड़कर पूछताछ के लिए दाउदनगर थाना लाया गया है। लेकिन आरोपी व्यक्ति ने कहा कि हमने सर्टिफिकेट नहीं लिया है क्या हुआ मैं नहीं जानता। दाउदनगर थाना के सब इंस्पेक्टर शकील अहमद के द्वारा उसे पकड़कर पूछताछ के लिए हिरासत में थाना लाया गया है और आगे की कार्रवाई किया जा रहा है।