
औरंगाबाद। जम्होर थाना की पुलिस द्वारा हाल ही में ट्रेन के आगे कूदकर जान देने वाले दो अज्ञात युवा-युवती की पहचान कर ली है। जानकारी देते हुये थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि बुधवार की देर शाम दो अज्ञात युवक-युवती थाना अंतर्गत कुरहमा गांव के पश्चिम ट्रेन के आगे कूदकर आत्म हत्या कर ली थी जिसमें मामले की छानबीन की जा रही थी। इसी क्रम में युवक की पहचान ओबरा थाना अंतर्गत रसुल बाग कारा निवासी जावेद हुसैन के पुत्र अरमान उर्फ़ शाकिर हुसैन एवं युवती की पहचान नगर थाना क्षेत्र के पुरानी कांजी मुहल्ला के खुशी प्रवीन के रूप में की गई है। आत्मा हत्या का कारण प्रेम प्रसंग से जुड़े होने का अनुमान है। फिलहाल मामले की तहकीकात की जा रही है।






