– डी के यादव
कोंच (गया) प्रखण्ड के ग्राम पंचायत अदई अन्तर्गत ग्राम बाली के एक किसान के खलिहान में आग लगने से लाखों रूपये के नुकसान हो गया। वहीं, लगभग 500 बोझा धान के जलकर राख हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार के शाम ग्राम बाली के किसान रामाधार शर्मा के खलिहान से अचानक आग की लपट दिखाई दी। ग्रामीणों ने अपने अपने घर से बाल्टी, तसला आदि लेकर दौड़े। लेकिन तबतक आग की लपट बहुत दूर तक फैल चुकी थी जिसके कारण खलिहान में रखे पांच सौ धान के बोझा जलकर राख हो गया। वहीं ग्रामीणों ने बगल के खलिहान में रखे धान की बोझा को तो किसी प्रकार बचा पाये लेकिन रामाधार शर्मा के खलिहान में रखे धान के बोझा को नहीं बचा पाया। अदई पंचायत समिति सदस्या ने घटना की पुष्टि करते हुए पीडि़त परिजन को सांत्वना दी है।