– डी के यादव
कोंच (गया) थाना कांड संख्या 366/21 में घोरहा गांव से मारपीट मामले में कोंच पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया।वही, कांड संख्या 98/21 में पलाकी गांव से मारपीट करने के मामले में भी दो लोगों को गिरफ्तार किया तथा कांड 60/21 में एक शराब कारोबारी को सिमरा गांव से गिरफ्तार किया गया। जानकारी देते हुए कोंच थानाध्यक्ष उमेश प्रसाद ने बताया कि रामकेवल मलाह पिता गनौरी मलाह एवं कारगिल मलाह पिता निरंजन मलाह ग्राम घोरहा को गिरफ्तार किया गया है। वही, प्रवेश दास उर्फ रामप्रवेश दास पिता मधु दास एवं राकेश दास पिता मधु दास को कांड संख्या 98/21 के तहत मारपीट करने के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। जबकि कोंच कांड संख्या 60/21 में शराब कारोबारी करने वाले और कुछ दिनों से फरार चल रहे भीम यादव को ग्राम सिमरा से पकड़ कर थाना लाया गया। सबों को कोविड-19 जांच करा कर जेल भेज दिया गया।