औरंगाबाद। विधुत चोरी के ख़िलाफ़ चलाएं जा रहे सघन जांच अभियान में बारूण थाना क्षेत्र के खेमदा बारूण गांव निवासी सुरेन्द्र सिंह, दिनेश कुमार एवं राकेश कुमार के द्वारा कनीय विधुत अभियंता प्रहलाद कुमार के साथ मारपीट किया गया है जिसकों लेकर कनीय विधुत अभियंता ने तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कराया हैं। थानाध्यक्ष घनंजय कुमार ने बताया कि मारपीट के मामले में कनीय विधुत अभियंता के द्वारा प्राप्त आवेदन के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इसके बाद आरोप की छानबीन की जा रही है। वहीं अन्य मामले में थानाध्यक्ष ने बताया कि बाइक चोरी का एक मामला सामने आया है जिसमें बड्डी खुर्द गांव निवासी रवि रंजन ने लिखित आवेदन देकर छान-बीन की मांग की है। उसने जानकरी देते हुए बताया कि उसका एक हिरों स्प्लेडर बाइक गांव से ही अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गई हैं जिसमें प्राथमिकी दर्ज छानबीन की जा रही है।
Related Articles
Check Also
Close
-
दो पक्ष में जमकर मारपीट, महिला रेफरMarch 7, 2022
-
छापेमारी में पुआल की गांज से शराब बरामद, कारोबारी फरारJanuary 20, 2022
-
लॉटरी के माध्यम से ससुर ने पूतोह को हरायाDecember 13, 2021