लातेहार सदर अस्पताल के उपाधीक्षक से शव भेजने की अपील
औरंगाबाद। झारखंड के लातेहार ज़िले के चंदवा घाटी में सड़क दुर्घटना के दौरान औरंगाबाद जिलें के दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गयी जिसमें एक की पहचान मुफसील थाना क्षेत्र के पाण्डेपुर गांव निवासी सुरेश यादव के पुत्र 26 वर्षीय संतोष कुमार एवं दूसरे की पहचान नगर थाना क्षेत्र के गंगटी गांव निवासी सुरेन्द्र यादव के पुत्र 22 वर्षीय राजू कुमार के रूप में की गयी है। इस मामले में जिला पार्षद अनिल यादव एवं राजद जिला प्रवक्ता रमेश यादव ने लातेहार सदर अस्पताल उपाधीक्षक को पत्र लिखकर अपील किया है कि दोनों मृत युवकों के शव को शव वाहन से औरंगाबाद भेजा जाए। कहा कि इन दोनों का पोस्टमार्टम किया जा चुका है। नेताओं ने मृतक के परिजनों से मुलाकात कर इस दुःख की घड़ी में ईश्वर से धैर्य शाहस व शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है। असमय मृत्यु को प्राप्त दोनों युवक की आत्मा को शांति मिले। साथ में कहा कि दोनों अपने-अपने परिवार के सहारा थे। इस हादसे में दोनों का परिवार पूरी तरह टूट चुका है। हम सरकार से मांग करते हैं की पीड़ीत परिजनों को उचीत मुआवजा प्रदान की जाए।