
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। नहर में डूबने से 12 वर्षीय एक किशोरी की मौत हो गई। शव जम्होर थाना क्षेत्र के धनहारा गांव स्थित सोन नहर से बरामद किया गया है। किशोरी की पहचान बारुण थाना क्षेत्र के रसलपुर गांव निवासी सरोज भुइयां की पुत्री अनिता कुमारी के रूप में हुई है। रविवार की दोपहर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान परिजनों ने बताया कि अनीता शनिवार की दोपहर गांव से नहर की ओर शौच करने गई थी, इस दौरान नहर में उसका पैर फिसल गया और पानी में डूबने से मौत हो गई। नहर में अधिक पानी और तेज बहाव के कारण शव का पता नहीं चला। घटना के बाद पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से कड़ी मशक्कत से घंटो बाद जम्होर थाना क्षेत्र के धनहारा गांव स्थित सोन नहर से बरामद किया गया। इधर जम्होर पुलिस ने बारुण पुलिस से संपर्क कर शव की पहचान की और घटना की सूचना परिजनों को दी। सूचना पर आनन-फानन में परिजन पहुंचे और शव से लिपटकर चीत्कार उठे। जम्होर पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी कराई और शव परिजनों को सौंप दिया। इस घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, तो वहीं गांव में मातम पसरा हुआ है। परिजनों ने जिला प्रशासन से आपदा राहत के तहत मुआवजा की मांग की है।





