
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। रिश्तेदार के घर पिता की शोकसभा का आमंत्रण पत्र लेकर जा रहे पुत्र का अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई। यह मामला ओबरा थाना क्षेत्र के एनएच – 139 स्थित अतरौली मोड़ के समीप की है। जहां सोमवार की सुबह एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने युवक को टक्कर मार दी जिसमें उसकी मौत हो गयी।
मृतक युवक की पहचान थाना क्षेत्र के ही अतरौली निवासी कुंदन कुमार राम के रूप में हुई है। इस घटना के बाद परिजनों में शोक व्याप्त है। जानकारी के मुताबिक चार अप्रैल 2023 को मृतक युवक के पिता की मौत हो गयी थी जिसमें वह अपने रिश्तेदार के घर शोकसभा का आमंत्रण देने जा रहा था। लेकिन जैसे ही वह अपने घर से निकलकर एनएच – 139 पर अतरौली आईटीआई के समीप पहुंचा तभी एक अज्ञात वाहन ने उसे रौंद दिया जिसके कारण उसकी घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी।
इसके बाद मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने घटना की सूचना परिजनों को दी। सूचना पाकर परिजन घटना स्थल पर पहुंचे और ओबरा थाना को सूचना दिया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया जहां से पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौप दिया गया। इस घटना के बाद से परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है तो वहीं गांव में मातम पसरा हुआ है।