– महताब अंसारी
कोंच (गया) प्रखंड के कमल बिगहा गांव के एक घर में अनियंत्रित बालू लदा ट्रैक्टर बुधवार की दोपहर घुस गया जिससे घर में रहे एक 70 वर्षीया महिला घायल हो गई जिसे स्थानीय लोगों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोंच में लाकर चिकित्सक के द्वारा प्राथमिक ईलाज के बाद गया रेफर कर दिया गया। वहीं, ट्रैक्टर और चालक को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। वृद्ध महिला की पहचान केसरी देवी पति राम दहिन यादव के रूप में हुई है जिनका घर नहर के किनारे बताया गया है।