मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। ट्रक की टक्कर से 16 वर्षीय एक किशोरी की मौत हो गई। घटना बारुण थाना क्षेत्र के एनएच – 19 पर सनथुआ मोड़ के समीप की हैं। जहां यह हादसा हो गई। मृतक किशोरी की पहचान रिसियप थाना क्षेत्र के सनथुआ गांव निवासी रामेश्वर राम की पुत्री खुशबू कुमारी के रूप में हुई है। सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान परिजनों ने बताया कि खुशबू अपने घर से जोगिया बाजार पैदल सब्जी की खरीददारी करने गई थी। सब्जी खरीदकर वापस घर लौटने के दौरान अनियंत्रित ट्रक रौंदती हुई निकल गई जिसमें मौक़े पर ही उसकी मौत हो गई। इसके बाद घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। वहीं घटना की सूचना बारुण पुलिस को दी गई। इधर सूचना पर पहुंचे परिजन किशोरी को जिंदा समझकर सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने जांच-पड़ताल के बाद मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुनते ही परिजन शव से लिपटकर चीत्कार उठें। इधर पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पुरी करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया गया। परिजनों के बताया कि खुशबू दो बहनों में छोटी थी। इंटरमीडिएट के प्रथम वर्ष की वह छात्रा थी, परिजनों ने जिला प्रशासन से आपदा राहत के तहत मुआवजा की मांग की है।
थानाध्यक्ष कुमार सौरभ ने बताया कि संदर्भ में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।