मगध हेडलाइंस: सदर (औरंगाबाद) शहर के नावाडीह रोड स्थित जगजीवन नगर में बसंत पंचमी के अवसर पर जगजीवन नगर मित्र मंडल द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित किया गया। इस दौरान मां सरस्वती की संध्या आरती का आयोजन किया गया जिसमें जिले के प्रमुख संस्थान आरएसएस, विहिप, बजरंग दल, हिंदू जागरण मंच, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, श्री सुशोभित समिति एंटी करप्शन के सदस्य शामिल हुये। वहीं इस बीच मंडल अध्यक्ष अविनाश कुमार ने सभी आगंतुकों को स्वागत किया और कहा कि प्रत्येक वर्ष हमारी यह संस्था मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर हर्षोल्लास के साथ मनाती है। इस कार्यक्रम में शामिल विहिप के जय नंदन पांडे, सुशोभित समिति के अध्यक्ष नवीन सिन्हा, विद्यार्थी परिषद की आशिका सिंह, संस्कार भारती के सचिन सिन्हा, एंटी करप्शन के आदित्य श्रीवास्तव, विजेंद्र कुमार, आरएसएस के अमर कुमार, प्रभात कुमार, अमित कुमार, कुणाल कुमार, अमित कुमार, संजीव गुप्ता समेत अन्य कई मौजूद रहें।
Related Articles
Check Also
Close
-
इम्पल्स वैली स्कूल में हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजनApril 17, 2022