
औरंगाबाद। कुटुंबा प्रखंड में शुक्रवार को 3 कोविड पॉजिटिव मरीज मिला है। गुरुवार को रेफरल अस्पताल कुटुंबा में 124 लोगों का जांच एंटीजन किट से किया गया एवं आरटीपीसीआर का सैंपल लिया गया हैं। उनके सैंपल को आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेजा गया है। एंटीजन जांच में 3 लोग पॉजिटिव आये हैं जिसमें कुटुंबा थाना में कार्यरत एक पुलिस कर्मी जो टंडवा गांव के हैं। वे भी संक्रमित पाए गए हैं। इसके अलावा दूसरा शिवपुर गांव के 25 वर्षीय युवक तथा तीसरा सिमरी कला गांव की 29 वर्षीया एक महिला शामिल हैं। चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आकांक्षा कुमारी ने संक्रमित लोगों को दवा देते हुए घर में कोरेन्टीन होने को कहा। उन्होंने सलाह देते हुए कहा कि दो गज दूरी मास्क हैं जरूरी को हमेशा लोगों को ज़ेहन में याद रखना होगा। कोविड के आंकड़े लगातार बढ़ रहे हैं। मालूम हो कि इसके पहले 5 पॉजिटिव केस मिल चुके हैं और अब प्रखंड में पॉजिटिव की कुल संख्या 8 पहुंच गई है। जांच दल में हिरामोती कुमारी, दिलीप कुमार, अमर कुमार उपस्थित रहे।