
– डी के यादव
कोंच। प्रखंड में 15 से 18 वर्ष तक के युवक व युवतियों का कोविड टीकाकरण आज होना है। जानकारी देते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी कोंच प्रदीप कुमार चौधरी ने बताया कि शुक्रवार को सुबह 10 बजे से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मेडिकल टीम के द्वारा गांधी हाई स्कूल कोंच , प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल कोंच, राजकुमारी हाई स्कूल सिंदुआरी , कोंच अस्पताल, पाली, बड़गांव, बाली, कोराप, सलोनी बिगहा , सिमरा, दौरमा , नेहोरा, श्री गाँव, हिच्छापुर , उसास , मंझियावां, तुतुरखी , काबर, जैतिया, अमरा , खटनही , सियाडीह, करमाइन , बिरनावां में लोगों को टीकाकृत किया जाना है।