
औरंगाबाद। माली थाना की पुलिस द्वारा द्वारा की गई छापेमारी में 64.5 लीटर देसी शराब बरामद किया गया है। जबकि कारोबारी फरार हो गया। जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि बैरिया गांव के समीप पुनपुन नदी के किनारे की गई छापेमारी में 300 एमएल के 215 बोतल कुल 64.5 लीटर टनाका देसी शराब बरामद किया गया हैं। जबकि कारोबारी मौके से फरार हो गया। उसके बाद मामले में अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर उसकी छानबीन की जा रही है।