
औरंगाबाद। अंबा थाना अंतर्गत ऐरका चेक पोस्ट पर रात्रि में शराब पीकर हंगामा करते तीन वाहन सवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। वहीं इनके पास से 750 एमएल का 3 बोतल रॉयल स्टैग विदेशी शराब भी बरामद किया गया है। थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार ने बताया कि उस जगह पर शराब के नशे में हंगामा कर रहे हैं एक्टिवा कार सवार तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है, इनके पास से 2.250 विदेशी शराब भी बरामद किया गया। इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर थाना लाया गया जिसके स्वास्थ्य जांच में डॉक्टरों ने शराब पीने की पुष्टि की है। गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान कुटुंबा थाना अंतर्गत जगदीशपुर गांव निवासी बालेश्वर सिंह, विकास कुमार सिंह एवं अजय सिंह के रूप में की गई है। इन सभी के विरुद्ध मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया। इनके पास से एक एक्टिवा कार भी जब्त किया गया है।







