डॉ ओमप्रकाश कुमार
दाउदनगर (औरंगाबाद) एसडीओ कुमारी अनुपम सिंह ने अनुमंडल कार्यालय सभाकक्ष में हसपुरा प्रखंड में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर सेक्टर दंडाधिकारियों के साथ बैठक किया। बैठक में तैयारियों की समीक्षा की गयी और आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। एसडीओ ने कहा कि समय काफी कम बचा है। सभी सेक्टर दंडाधिकारी अपने-अपने बूथों का निरीक्षण कर वहां की सुविधाओं का जायजा लें और यदि कहीं कोई कमी है तो उसमें सुधार करायें। फर्नीचर, लाइट, शौचालय, पेयजल समेत अन्य सुविधाओं का अद्यतन अवलोकन कर लें। फर्नीचर की व्यवस्था स्कूलों के माध्यम से करा लेना है। कलस्टर सेंटर पर भी घूम कर साफ- सफाई एवं अन्य सुविधाओं का जायजा ले लें। यदि शौचालय सही हालत में नहीं है तो उसकी सूचना दें। ताकि पीएचइडी से संपर्क स्थापित कर चलंत शौचालय बनाया जा सके। लाइट, चार्जिंग प्वाइंट, पेयजल आदि सुविधाएं होनी चाहिये। रात्रि में मतदान कर्मियों के ठहरने के लिये पर्याप्त सुविधाएं होनी चाहिये। कलस्टर चुनाव के दौरान सेक्टर दंडाधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका है। इनकी महत्वपूर्ण जवाबदेही है और अपनी जवाबदेही को सफलतापूर्वक निभायें।